Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की आजकल cryptocurrency का बहुत ही ज्यादा trend चल रहा है Bitcoin की बजह से क्यूंकि Bitcoin की प्राइस अभी हाल ही मैं बहुत ही ज्यादा हो गयी थी और अब इसने मार्किट में काफी जगह बना ली ही अगर आप जानना चाहते है की Bitcoin क्या होता है तो हम इसके बारे में पहले ही बता चुके है आप बहाँ से पड़ सकते है | अब बात करते है jio coin की तो इन्ही सब चीजों को देखते हुए रिलायंस jio ने भी अपनी नयी cryptocurrency jio coin लाने की तयारी शुरू कर दी है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं की Jio coin क्या है तो इस पोस्ट को आगे पड़ते रहिये आज हम इसी बारे में बात करेंगे तो आइये जानते है की Jio coin क्या है |

Jio coin क्या है? पूरी जानकारी

Jio coin भी Bitcoin की तरह ही एक cryptocurrency होगी जिसको किसी central बैंक द्वारा नहीं चलाया जाएगा और नाही इस पर सरकार की कोई रोक टोक होगी यह भी एक decentralized करेंसी होगी जिसमे trading संभव होगी इसका आदान-प्रादान केवल कंप्यूटर के माध्यम से किया जा सकेगा यानी यह एक Digital Currency होगी | यह blockchain तकनीक पर काम करेगा इसको हम छु और देख नहीं पाएंगे मगर इस्तेमाल कर पाएंगे |
Jio coin क्या है
Jio coin क्या है 

अभी रिलायंस jio ने केवल इसके बारे में बताया है इसको अभी लांच नहीं किये गया है यानी अभी इसको आप इस्तेमाल नहीं कर सकते इसके लिए आपको थोडा रुकना पड़ेगा |

Jio coin को कैसे इस्तेमाल करेंगे |

जैसा की हमने पहले भी बताया jio coin एक डिजिटल करेंसी होगी जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर के द्वारा ठीक उसी तरह जिस तरह bitcoin का किया जाता है किया जा सकेगा यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली store होती है | इससे आप काफी चीजों के भुगतान जैसे ticket book करना या online सामान खरीदना आदि में इस्तेमाल कर पाएंगे |


Jio coin के क्या फायदे होंगे?

Jio coin के आने के बाद से आप अपने मोबाइल से भी पेमेंट कर पाएंगे और इसके लिए आपको अपने फ़ोन number देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी इसको आप को cash की तरह अलग से लेकर नहीं घूमना पड़ेगा और इसके लेन देन पर आपको कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा इसलिए यह मार्किट में और भी जगह बना सकता है | और सबसे ख़ास बात तो यह है की यह सभी देशो में मान्य भी हो सकता है और सभी जगह इसकी प्राइस लगभग same ही रहेगी बिलकुल bitcoin की ही तरह | is तरह से jio coin हम सभी के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की Jio coin क्या है? पूरी जानकारी इस बारे में यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी और अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताएं हमें ख़ुशी होगी उनका जवाब देकर|

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib