Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads
पिछले कुछ दिनों से आपने Bitcoin के बारे में तो काफी सुना होगा Bitcoin इन्टरनेट जगत में काफी अच्छी पहचान बना चूका है और दिन प्रतिदिन इसके दाम बड़ते ही जा रहे है यह अब तक की सबसे मेहेंगी cryptocurrency है और साथ ही यह दुनिया की सबसे मेहेंगी currencies में से एक है आज हम इसी bitcoin के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की यह क्या होता है और इसे कैसे कमाया जा सकता है |
बिटकॉइन की जानकारी
बिटकॉइन की जानकारी

Bitcoin क्या है?

Bitcoin एक क्रिप्टो करेंसी है जो की virtual तरीके से कंप्यूटर के अंदर store रहती है इसे छुआ नहीं जा सकता और नाही देखा जा सकता है यानी बहारी दुनिया में इसका कोई अस्तित्व नहीं है यह केवल कंप्यूटर के अंदर ही store होता है और कंप्यूटर के जरिये ही इसका उपयोग किया जाता है |

Bitcoin एक decentralized करेंसी है यानी इसपर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और नाही यह किसी केन्द्रीय बैंक द्वारा चलाई जाती है यह बस कंप्यूटर में नेटवर्किंग द्वारा उपयोग की जा सकती है Bitcoin का उपयोग हम किसी भी देश में कर सकते हैं और इसकी सबसे ख़ास बात यह है की हर देश में इसकी कीमत बराबर ही होती है |

Bitcoin की शुरुआत 2008 में satoshi nakamoto नाम के एक प्रोग्रामर ने की थी और इसको 2009 में source fourge वेबसाइट पर ओपन source सॉफ्टवेयर के रूप में उपलब्ध करा दिया गया था |

जनबरी 2018 की बात करें तो Bitcoin की प्राइस अभी लगभग 9 लाख रुपये है जो US डॉलर्स में लगभग 15 हजार डॉलर्स तक जाती है bitcoin का एक छोटा भाग भी होता है बिलकुल वैसे ही जैसे रुपये का छोटा भाग पैसे होता है लेकिन bitcoin का भाग जिसे satoshi कहते है bitcoin से बहुत छोटा होता है लगभग 10,00,000 satoshi बराबर एक bitcoin होता है |

Bitcoin से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Bitcoin में पैसे दो तरीको से कमाए जाते हैं एक तो इसमें invest करके और दूसरा bitcoin mine करके |

Bitcoin में invest करके पैसे कैसे कमाए?

Bitcoin से पैसे कमाने का यह तरीका आसान होता है लेकिन साथ ही risky भी होता है क्यूंकि इसमें हमें अपने पैसे लगाने पड़ते हैं इसमें आपको bitcoin की प्राइस कम होने पर bitcoin खरीदना होता है और price बढ़ने पर इसे बेचना होता है जिससे की आप अपने bitcoin की ज्यादा value मिल सके अब यह काम सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं | अगर आप चाहते हैं बित्कोइन में invest करना तो इसमें सोच समझ कर कम पैसे ही खर्च करें |

Bitcoin mine करके पैसे कैसे कमाए?


यह तरीका थोडा कठिन है क्यूंकि इसमें आपको थोडा knowledge होना जरूरी है bitcoin mine करने के लाइन आपको सबसे पहले एक अच्छे कंप्यूटर जिसमे अच्छा ग्राफ़िक कार्ड और processor हो उसकी जरूरत रहती है उसके बाद आप bitcoin mine करने के लिए bitcoin ultra hardware और bitcoin miner जैसी वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं |

उम्मीद है दोस्तों की आपको “Bitcoin क्या है? इससे पैसे कैसे कमायें” इस बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपका फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताएँ और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib