Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads

Hello दोस्तों, आपने कुछ दिनों से Artificial Intelligence के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन शायद कुछ लोगो को इसके बारे में नहीं पता है | इसीलिए आज हम यही जानेंगे की Artificial Intelligence क्या होता है (Hindi) |
जैसा की आप सभी जानते ही है की आजकल के मशीनी युग में जहाँ हमारा आधे से ज्यादा काम मशीने ही करतीं हैं | अगर इन मशीनों में सोचने और समझने की शक्ति भी आ जाए तो हमें कुछ काम करना ही नहीं पड़ेगा हमारा सारा काम मशीनों के द्वारा ही हो जाएगा | मशीनों की इसी शक्ति को यानी सोचने और समजने की ताकत को ही Artificial Intelligence या AI कहते है |
Artificial Intelligence क्या होता है

आईये Artificial Intelligence क्या है इसे और गहराई से जाने |

Artificial Intelligence (AI) या machine intelligence, मशीनी बुद्धि या intelligence को कहते हे जो इंसानी बुद्धि ( natural intelligence ) जेसे ही या उससे भी तेज काम करती हे| किसी मशीन को Artificial Intelligence तब कहते हे जब बो Learning या Problem Solving सिख ले |

साधरण भाषा में कहे तो जब किसी मशीन या कंप्यूटर को इंसानों जेसे सोचने व काम करने की शक्ति मिल जाती हे तब उस सकती को Artificial Intelligence कहते हे इस मशीन intelligence यानी मशीनो के सोचने की सकती भी कहते हे |

Artificial Intelligence के उदहारण  हमारे आस पास काफी मौजूद हे जेसे google पर कुछ सर्च करते समय निचे सुझाब आ जाते हे या कभी किसी Ecommerce वेबसाइट जेसे amazon पर कुछ चीज़े सर्च करने के बाद facebook खोलने पर उन्ही चीजों के ads दिखाई देना जो हमने सर्च की हे | यही होता हे artificial intelligence |
Artificial Intelligence की शुरुआत 1956 में हुयी थी लेकिन उस समय ज्यादा टेक्नोलॉजी ना होने की बजह से इसे ठीक से उपयोग नही किया गया था |
artificial intelligance को दो भागो में बाटा गया हे Statistical approaches यानी सांख्यिकीय पहुच से machine learning यानी मशीन को इंसानी बाते व भाषाए सिखाने तक |
artificial intelligance की मदद से आजकल कई चीज़े जेसे इंसानी आवाज़ पहचानना selfdriving कार्स कंप्यूटर गेम्स और भी बहुत कुछ हो रहा हे | artificial intelligance आने बाले समय में बहुत बड़ा रोल अदा करने बाला हे |

Conclusion

तो दोस्तों जैसा की आपने जाना की artificial intelligence क्या होता है और साथ ही यह भी जाना की यह हमारे लिए कितने काम की चीज़ साबित हो सकती है लेकिन जैसा की आप जानते ही है की हम सिक्के के दो पहलु होते है वैसे ही artificial intelligence के भी है artificial intelligence सेलोगो का भला तो संभव है लेकिन यह सोचने वाली बात है की अगर मशीनों में भी इंसानों जैसी ही सोचने के शक्ति आ गयी तो आने वाले समय मे वे कुछ भी कर सकती है | यहाँ तक की वे इंसानों को गुलाम भी बना सकती हैं |
यह पोस्ट पड़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्याबाद उम्मीद है आपको यह पसंद आई होगी और artificial intelligence क्या होता है (Hindi) इसके बारे में काफी जानकारी मिली होगी अगर आपके पास इस विषय को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करके जरूर बताएँ |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib