Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है और इनमे क्या अंतर होता है| इसको जानने के लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़िए इस पोस्ट में आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से संबंधित सारी गलतफहमियों को दूर कर पाएंगे| हमारी जिंदगी में दोनों कार्ड का बहुत बड़ा रोल होता है| इसलिए अगर आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड  है तो आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए|

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? ( Credit Card In Hindi)

Credit Card का नाम सुनते ही कुछ लोगों के मन में कंफ्यूजन हो जाती है हम बता दें क्रेडिट कार्ड एक तरह का बैंक कार्ड होता है जिसमें आप बहुत ही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं| हम आपको बता दें जिस तरह से एक पोस्टपेड सिम कनेक्शन होता है उसी तरीके से क्रेडिट कार्ड काम करता है जैसे पोस्टपेड कनेक्शन लें आप उसका उपयोग करने के बाद जितना बिल होता है उसका पेमेंट बाद में करते हैं| और क्रेडिट कार्ड में अभी आप पहले खर्च करते हैं उसके बाद उसका पेमेंट होता है|
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
बैंक अपने ग्राहकों को कुछ सुविधा प्रदान करती है जिसमें क्रेडिट कार्ड से हमें यह सुविधा मिलती है कि हमारे बैंक खाते में जमा राशि से अधिक हम पैसा उपयोग में ले सकते हैं बाद में  खाते में से निकाली गई अधिक राशि  पर Interest सहित बैंक में जमा करते हैं| अपनी सेविंग कर पाना क्रेडिट कार्ड के साथ थोड़ा कठिन होता है अगर आप कोई वस्तु EMI पर खरीद रहे हैं तो आप उसे क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीद सकते हैं जिससे आपके बैंक खाते से हर महीने या एक निश्चित समय पर एक निश्चित राशि की कटौती होगी और आपका वह वस्तु आपकी हो जाएगी|

डेबिट कार्ड क्या होता है ?(Debit Card In Hindi)


अगर आपके पास कोई ATM कार्ड है तो वह आपका एक तरह से Debit card होता है| डेबिट कार्ड से आप ATM की तरह पैसे निकाल सकते हैं| जिस तरह से आप ATM कार्ड को Offline में पैसे निकालने के लिए उपयोग करते हैं| उसी तरीके से ऑनलाइन उस कार्ड का उपयोग Debit Card के रूप में किया जाता है| इसमें हम अपने बैंक खाते में जमा राशि तक ही पैसे निकाल सकते हैं यह एक प्रीपेड सिम कार्ड की तरह होता है जिसमें सिम में कितना Balance होता है हम उतनी ही बात कर सकते हैं इसी तरीके से हमारे बैंक में कितना पैसा होगा हम उतना पैसा ही निकाल सकते हैं और काम में ले सकते हैं डेबिट कार्ड से सेविंग करना थोड़ा आसान हो जाता है|

अगर आप बैंक से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं वह आपको यह सब उपलब्ध करवा सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में कुछ अंतर

  • Credit Card में हम बैंक से जमा राशि से अधिक पैसे निकाल सकते हैं Debit card में हम बैंक में जमा राशि तक ही पैसे निकाल सकते हैं
  •  क्रेडिट कार्ड एक पोस्टपेड कनेक्शन की तरह होता है और Debit Card एक प्रीपेड सिम कनेक्शन की तरह होता है
  • अगर आप कोई वस्तु EMI पर लेना चाहते हैं तो वह क्रेडिट कार्ड से ही Possible है डेबिट कार्ड EMI के लिए नहीं होता
क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या है उसके बारे में आपने जाना और उसके बीच के अंतर को भी आपने जाना है अगर आपके मन में ऐसा कोई सवाल है तो आप कमेंट में कर सकते हैं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib