Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads
आधार कार्ड क्या होता है यह तो आप सभी जानते ही है यह हमारी पहचान होती है | आजकल हमें लगभग हर रोज किसी ना किसी काम में इसकी जरूरत पड़ती ही रहती है इस बजह से इसे हमें साथ में लेकर घूमना पड़ता है जिसकी बजह से इसके गुम हो जाने के चांसेस बड जाते हैं लेकिन अभी हाल ही में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया के तहत एक और कदम बढ़ाते हुए इसका सलूशन एक android app के रूप में निकला है जिसका नाम है mAadhar अगर आप नहीं जानते हैं की mAadhar क्या है तो इस पोस्ट को पड़ते रहिये उम्मीद है आप जान पाएंगे की यह क्या होता है |
mAadhar क्या है
mAadhar क्या है


mAadhar क्या है?

mAadhar एक android app है क्यूंकि android मोबाइल्स बहुत सस्ते होते हैं इसलिए इसको android मोबाइल के लिए ही लांच किया गया है इसको आप normally दुसरे apps की तरह ही अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं और अपने डिटेल्स डालकर इसको सेटअप कर सकते हैं इसके होते हुए आपको अपना aadhar कार्ड अपने साथ कही भी ले जाने की जरूरत नहीं होती क्यूंकि यह app ही आपके लिए आपका Adhaar कार्ड बन जाता है इसके अलवा भी इसके कई फायदे है जो मैन निचे बताये हैं |
mAadhar के क्या फायदे हैं?


1. अब आपको अपना आधार  कार्ड कही भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
2. अब आप अपने आधार कार्ड को कभी भी कहीं भी अपडेट जैसे photo नाम आदि कर सकते हैं केवल इस app की मदद से |
3. इसमें app में लॉक का system भी होता है |
4. इसके जरिये आप instantly OTP generate कर पाएंगे |
5. इसमें biometric लॉकिंग अनलॉकिंग system भी दिया गया है |
6. इसमें आपको QR code को scan करने का option भी मिलता है |
7. इसके अलवा इसमें और भी कई सारे features दिए गए हैं |


mAadhar को इस्तेमाल करने से पहले यह बाते जरूर जान लें |

1. सबसे पहली बात की आपका मोबाइल number आपके aadhar कार्ड से लिंक होना चाहिए अगर नहीं है तो आप तुरंत करवा लें |

2. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको android मोबाइल की जरूरत होती है iOS पर या दुसरे OSes के लिए इसे लांच नहीं किया गया है |

3. इसमें आपको लॉक system on करके रखना होगा और पासवर्ड हमेशा याद रखने होंगे |
इसके लिए आप अपने मोबाइल में भी लॉक लगाकर रखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा |

Conclusion

mAadhar डिजिटल india की तरफ एक बहुत ही अच्छा कदम है इससे हमे काफी फायदा है इसलिए हम आपको आगे आकर डिजिटल india को जरूर सपोर्ट करना चाहिए और इस app को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए |
उम्मीद है आप सभी को mAadhar क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इस बारे में यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर हाँ तो इसे अपना दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाब है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताएँ |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib