Computer Knowledge And gadget information In Hindi

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

ads
हेलो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते ही है की JIO PHONE बाजार में आ चूका है लेकिन जैसा की हम सभी को उम्मीद थी की इस फ़ोन में whatsapp कंपनी के से दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है इस फ़ोन में कंपनी के द्वारा कोई whatsapp नहीं दिया गया है लेकिन क्या आप जानते है की आप इसके बावजूद भी इस फ़ोन में whatsapp चला सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे पड़ते रहिये इसमें हम Jio फ़ोन में whatsapp कैसे चलाएँ? इसके बारे में ही बात करेंगे तो आइये जानते हैं |


Jio फ़ोन में whatsapp कैसे चलाएँ?
jio phone me whatsapp download kaise kare


Jio फ़ोन में whatsapp कैसे चलाएँ ?


जैसा की आप जानते ही हैं की Jio-phone में Officialy whatsapp का Support नहीं दिया गया है यानी Whatsapp और jio की तरफ से इसमें Whatsapp के लिए कोई App नहीं दिया गया है इसलिए आपको थोड़ी दिक्कतें आ सकती है और साथ ही आपको यह भी बता दें की आपको इसे पहली बार Setup करने के लिए अपने Android smartphone की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपकी whatsapp ID पहले से खुली हुई हो|
Jio फ़ोन में whatsapp कैसे चलाएँ यह जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

स्टेप 1. सबसे पहले अपने jio फ़ोन में इन्टरनेट डाटा चालु करें|

स्टेप 2. अब इन्टरनेट browser को ओपन करें |

स्टेप 3. अब browserling cross browser testing की वेबसाइट को ओपन करें इसे ओपन करने के लिए browser के address bar में https://browserling.com/ डाले | इसकी जगा आप cross browser testing की वेबसाइट https://crossbrowsertesting.com/ का भी इस्तेमाल कर सकते है |

स्टेप 4. अब आपके मोबाइल में browserling cross browser testing की वेबसाइट खुलेगी जो आपके मोबाइल में ठीक से नहीं दिखेगी इसे ठीक करने के लिए अपने मोबाइल में “1” दबाये |

स्टेप 5. अब आपके सामने एक address bar खुलेगा जिसके निचे आपको operating system और browser के option दिखाई देंगे आपको browser में internet explorer पर क्लिक करके chrome पर क्लिक कर दें | अगर आपने cross browser testing वेबसाइट ओपन कर रखी है तो आपको इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा |

स्टेप 6. अब address bar में “web.whatsapp.com” वेबसाइट का address डालना है |

स्टेप 7. अब आपके सामने whatsapp की वेबसाइट दिखेगी जिसमे एक QR Code दिखाई देगा | अगर आपको ठीक से ना दिखाई दे तो इसे zoom करके देखें |

स्टेप 8. अब आपको अपने smartphone (जिसके बारे में मैन पहले ही बताया था) में whatsapp खोलना है और इसमें option पर क्लिक करना है (option यानी screen में दाई तरफ दिख रहे तीन बिंदु) और इसमें से whatsapp web पर क्लिक करना है|

स्टेप 9. अब आपके smartphone में QR code स्कैनर खुलेगा अब आपको अपने jio फ़ोन में दिख रहे QR code को अपने smartphone में दिख रहे चोकोर डिब्बे के निचे लाना है (Jio फ़ोन में QR code ठीक से दिखना चाहिए) |

स्टेप 10. अब आपके फ़ोन में whatsapp खुल जाएगा |
अब आप अपने jio फ़ोन में whatsapp चला सकते है लेकिन जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की इसमें आपको whatsapp चलाने में इतना अच्छा एक्स्पेरिंस नहीं मिलेगा |



उम्मीद है दोतों की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमे हमने Jio फ़ोन में whatsapp कैसे चलाएँ? इस बारे में बात की है अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट में जरूर बताएँ |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

ads
| Designed by Colorlib